अक्षय ऊर्जा की सफल गाथाओं की रिपोर्ट

Video | December 13, 2011

सरकार के सौ प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण के दावे के बाद भी, भारत के कई गांवों में बिजली नहीं है ।  

हालांकि कुछ गांवों ने व्यक्ति या समूहों द्वारा शुरू किए गए डिसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी (डीआरई) प्रोजेक्ट्स की मदद से रौशनी को देखा है ।

ये ऐसे ही कुछ डीआरई प्रोजेक्ट्स की दास्तान है जिसने कई लोगों की जिंदगियों को रौशनी से भर दिया है ।

 

सरकार के सौ प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण के दावे के बाद भी, भारत के कई गांवों में बिजली नहीं है ।

हालांकि कुछ गांवों ने व्यक्ति या समूहों द्वारा शुरू किए गए डिसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी (डीआरई) प्रोजेक्ट्स की मदद से रौशनी को देखा है ।

ये ऐसे ही कुछ डीआरई प्रोजेक्ट्स की दास्तान है जिसने कई लोगों की जिंदगियों को रौशनी से भर दिया है ।

हिंदुस्तान की ऊर्जा जरूरतें तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं, सरकार इसको किस तरह पूरा करने का सोच रही है ? शहर जहां बिजली कटौती की शिकायतें करते हैं, वहीं हजारों गांवों को अभी भी बिजली देखना तक बाकी है । गरीबों को डिसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी (डीआरई) के जरिए ऊर्जा देना इसका हल है ।